after-the-rain-and-snowfall-the-heat-increased-in-jammu
after-the-rain-and-snowfall-the-heat-increased-in-jammu

बारिश व बर्फबारी के बाद जम्मू में बढ़ी गर्मी

जम्मू, 09 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू कश्मीर में पिछले दिनों हुई बारिश व बर्फबारी के बाद अब मौसम बिलकुल साफ हो गया है। तेज धूप के कारण गर्मी में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जम्मू शहर में तो धूप के कारण पसीने छूटने लगे हैं। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क और सुहावना रहने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम शुष्क रहा और अगले 7 दिनों के दौरान इस तरह रहने की उम्मीद है। इस अवधि के दौरान हम किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। इसी बीच इन दिनों बड़ी संख्या लोग श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन में लगे फूलों को देखने के लिए आ रहे हैं। लाखों की संख्या में ट्यूलिप खिल चुके हैं। ट्रैफिक अधिकारियों को इन दिनों बगीचे में आगंतुकों के यातायात को विनियमित करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा रहा है। क्योंकि ट्यूलिप के खिलने से पहले पर्यटक और स्थानीय लोग बगीचे की यात्रा करना चाहते हैं। ट्यूलिप फूल 20 दिनों से अधिक नहीं रहते हैं। इसी बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 4.6, पहलगाम शून्य से नीचे 0.1 और गुलमर्ग शून्य से नीचे 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। लद्दाख के लेह शहर में शून्य से नीचे 1.2, कारगिल में शून्य से नीचे 2.6 और रात के न्यूनतम तापमान के रूप में द्रास में शून्य से नीचे 7.4 है। जम्मू शहर का न्यूनतम तापमान 14.7, कटरा 14.1, बटोत 7.5, बनिहाल 5.8 और भद्रवाह 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in