after-the-election-results-the-state-bjp-demonstrated-against-the-violent-incidents-in-west-bengal
after-the-election-results-the-state-bjp-demonstrated-against-the-violent-incidents-in-west-bengal

चुनाव नतीजों के बाद पश्चिम बंगाल की हिंसक घटनाओं के खिलाफ प्रदेश भाजपा ने किया प्रदर्शन

जम्मू, 05 मई ( हि स ) । पश्चिम बंगाल में हाल ही में आए विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद हो रही हिंसक घटनाओं के खिलाफ प्रदेश भाजपा ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन करते हुए ममता बनर्जी तथा उनकी पार्टी टीएमसी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदेश भाजपा ने इन हिंसक घटनाओं का दोषी ममता बनर्जी तथा उनकी पार्टी टीएमसी को ठहराया है। जम्मू-कश्मीर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के 158 मंडलों में ममता बनर्जी व उनकी पार्टी टीएमसी के खिलाफ रोष जताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पार्टी के मुख्य नेताओं समेत मोर्चा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां ली हुई थी जबकि कोविड-19 की महामारी के चलते कार्यकर्ताओं ने उचित दूरी तथा इसकी रोकथाम के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना, प्रदेश महासचिव अशोक कौल समेत पार्टी के अन्य मुख्य नेताओं ने इन विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व किया। रविन्द्र रैणा ने भारत के सभी विपक्षी दलों की चुप्पी पर निशाना साधते हुए पूछा कि लोकतंत्र की ऐसी कुत्सित हत्या पर यह मुख दर्शक क्यों बने बैठे हैं? उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने सभी हदें पार कर ली हैं जबकि उन्होंने महिलाओं तक को नहीं बक्षा है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए ऐसी घटनाओं को रोकना चाहिए जबकि उन्होंने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की भी मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in