after-more-than-a-year-rail-service-started-partially-in-kashmir-valley-once
after-more-than-a-year-rail-service-started-partially-in-kashmir-valley-once

एक साल से भी ज्यादा समय के बाद कश्मीर घाटी में आंशिक रूप से एक बार शुरू हुई रेल सेवा

श्रीनगर, 22 फरवरी (हि.स.)। कोविड-19 महामारी के कारण लगभग एक साल के निलंबन के बाद सोमवार सुबह कश्मीर घाटी में आंशिक रूप से एक बार फिर से रेल सेवा शुरू हो गई। सोवार सुबह उत्तरी कश्मीर में बारामूला से जम्मू के रामबन में बनिहाल के बीच पहली ट्रेन बारामूला से सुबह 9ः10 बजे और दूसरी ट्रेन बनिहाल से सुबह 11ः25 बजे निकली है। रेल सेवा एक बार फिर शुरू होने से यहां के लोगों ने राहत की सांस ली है। श्रीनगर में मुख्य क्षेत्र प्रबंधक उत्तर रेलवे साकिब यूसुफ ने बताया कि दोनों ट्रेनें तय समय के अनुसार चलाई गई हैं। उन्होंने बताया कि बनिहाल में लगभग 300 यात्री, बारामूला में लगभग 80 और सोपोर में 50 यात्री सफर करने के लिए रेल में बैठे हैं जबकि स्टेशनों की कुल संख्या सोलह है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान लोगों को कोविड-19 के दिशानिर्देश का पूरा पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि अभी केवल दो ट्रेनें ही शुरू की गई हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस गर्मी में ट्रेनों की संख्या में वृद्धि होगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in