सलाहकार भटनागर ने सोनमर्ग का दौरा किया, यात्रा 2021 की व्यवस्था की समीक्षा की

advisor-bhatnagar-visited-sonamarg-reviewed-arrangements-for-yatra-2021
advisor-bhatnagar-visited-sonamarg-reviewed-arrangements-for-yatra-2021

श्रीनगर 08 अप्रैल (हि.स.)। उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर ने गुरूवार को सोनमर्ग का दौरा किया और श्री अमरनाथजी यात्रा 2021 के सुचारू संचालन के लिए चल रही व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता भी की। बैठक के दौरान सलाहकार भटनागर ने विभिन्न चल रही व्यवस्थाओं और अन्य सुविधाओं पर प्राप्त प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। सलाहकार ने बैठक में बालटाल आधार शिविर दोमेल और पवित्र गुफा में की जा रही गतिविधियों का भी जायजा लिया। बैठक में सलाहकार ने अधिकारियों को समय पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए कहा, इसके अलावा अन्य आवश्यक उपयोगिताओं को शिविर के साथ-साथ ट्रैक मार्ग पर भी स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को स्वच्छ शौचालय सुविधाओं को सुनिष्चित करने के लिए निर्देशित किया और सभी संबंधित विभागों को हर शिविर स्थान पर उचित गुणवत्ता की स्वच्छता सुविधा सुनिश्चित करने और पवित्र गुफा के लिए पूरे ट्रैक एन-मार्ग की स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया। सलाहकार ने लंगर सेवाओं, बिस्तर, तम्बू सेवाओं और यात्रियों के लिए अन्य सेवाओं सहित सभी की गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए एक तंत्र लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वीकृत लेआउट प्लान के अनुसार टेंट को खड़ा करने तथा सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान रखने के भी निर्देश दिये। सलाहकार भटनागर ने बालटाल मार्ग पर किए गए सुविधाओं और गतिविधियों का भी निरीक्षण किया, ताकि यात्रा के सुचारू संचालन के लिए पहले से चल रही व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया जा सके। सलाहकार ने अपने और अन्य संबद्ध विभागों के बीच निरंतर समन्वय बनाए रखने के लिए अधिकारियों पर जोर डाला ताकि यात्रा के सुरक्षित और सफल आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्था करते समय कोई चूक न हो। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in