advisor-basir-khan-visits-durga-nagar
advisor-basir-khan-visits-durga-nagar

सलाहकार बसीर खान ने दुर्गा नगर का दौरा किया

जम्मू 17 फरवरी (हि.स.)। उपराज्यपाल के सलाहकार बसीर अहमद खान ने दुर्गा नगर में प्रवासियों के गैर शिविर क्षेत्र का दौरा किया और वहां रहने वाले प्रवासियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। दौरे के दौरान राहत और पुनर्वास आयुक्त (प्रवासी) जेएंडके, टी.के. भटट, पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता, आरएंडबी और अन्य अधिकारी सलाहकार के साथ थे। इस अवसर पर सलाहकार ने कहा कि सरकार प्रवासियों की समस्याओं हेतु वचनबद्व है और उनकी समस्याओं को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। सलाहकार ने उन्हें आष्वासन दिया कि उनकी वास्तविक मांगों को उपराज्यपाल के नोटिस में लाया जाएगा ताकि प्रवासियों की जीवन स्थितियों में सुधार किया जा सके। इस अवसर पर सलाहकार ने प्रवासियों की बुनियादी जरूरतों के मुद्दों को देखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जीवन निर्वाह करने में प्रवासियों को कोई भी असुविधा न हो। इस अवसर पर सलाहकार ने दुर्गा नगर में रह रहे प्रवासियों हेतु विभिन्न केन्द्र कल्याणकारी योजनाओं द्वारा लाभान्वित करने हेतु सुनिश्चित किया। अतिरिक्त दुर्गा नगर कल्याण समिति द्वारा सलाहकार के समक्ष उनकी मांगे एवं समस्याऐं रखी गईं जिनमें राहत सहायता, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुविधाओं के उन्नयन, पानी की सुविधाओं, सड़कों और बिजली की आपूर्ति को बढ़ाने के अलावा पानी की सुविधा की मांग भी शामिल थी। उन्होंने दुर्गा नगर, जेएंडके बैंक के एटीएम में राहत, राशन डिपो और एलोपैथिक डिस्पेंसरी की स्थापना, कम्युनिटी हॉल के ऊपरी मंजिल को पूरा करने, खेल सुविधाओं, मनोरंजन सुविधाओं और अन्य मांगों को पूरा करने की भी मांग की। सलाहकार ने उनकी मांगों को शांतिपूर्वक सुना और उनकी मांगों को निवारण के लिए उपराज्यपाल के ध्यान में लाने हेतु सुनिश्चित किया। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in