administration-indifferent-to-schemes-for-the-upliftment-of-backward-classes---nc
administration-indifferent-to-schemes-for-the-upliftment-of-backward-classes---nc

पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए योजनाओं के प्रति प्रशासन उदासीन-नेकां

पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए योजनाओं के प्रति प्रशासन उदासीन-नेकां जम्मू, 12 मार्च ( हि स ) । जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओबीसी प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को कहा कि समाज के कमजोर तबके के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में प्रशासन उदासीन दिख रहा है। जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के ओबीसी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अब्दुल गनी तेली ने उधमपुर में एक बैठक के दौरान कहा कि कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने और उनकी आय बढ़ाने के प्रावधान के लिए प्रशासन द्वारा होई उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय को ध्यान में रखते हुए योजनाओं और कल्याणकारी उपायों को नए सिरे से बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि पहले की नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकारों ने पिछड़े वर्गों के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए परंतु पिछले कुछ सालों से पिछड़े वर्गों के लिए कोई कदम नहीं ले गए हैं। उन्होंने विभिन्न जिला विकास बोर्डो और निगमों में इन समुदायों के सदस्यों के नामांकन की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इन निकायों का प्रतिनिधित्व आरक्षित वर्ग द्वारा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि ओबीसी वर्ग की कल्याणकारी योजनाओं के लिए फंड का ना होना तथा ओबीसी डेवलपमेंट एडवाइजरी बोर्ड के गठन के बाद से ही बोर्ड में किसी सदस्य का नामित न होना चिंता के विषय हैं। इससे पिछड़े वर्ग के उत्थान को गहरा झटका लगा है। इस बैठक में सुनील वर्मा, जगदीश भारद्वाज, आकाश वर्मा, इनायतुल्लाह, अब्दुल गनी सतपाल तथा अन्य नेता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in