a-team-of-mlas-from-haryana-legislative-assembly-reached-to-meet-lt-governor-of-jammu-and-kashmir-manoj-sinha
a-team-of-mlas-from-haryana-legislative-assembly-reached-to-meet-lt-governor-of-jammu-and-kashmir-manoj-sinha

हरियाणा विधानसभा से विधायकों का दल जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मिलने पहुंचा

कठुआ, 25 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा से विधायकों का दल जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मिलने के लिए लखनपुर से रवाना हुआ। लखनपुर पहुंचने पर विधायकों ने बताया कि वे स्टडी टूर पर जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं उनके विभिन्न मुद्दे भी हैं जिस पर उपराज्यपाल सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत की जाएगी। गुरूवार को हरियाणा विधानसभा से विधायकों के दल का एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मिलने के लिए जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में पहुंचा। जिन्हें लेने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम लखनपुर पहुंच गई थी। विधायकों का कहना है कि हरियाणा विधानसभा में हर सप्ताह एक बैठक का आयोजन किया जाता है, जिसमें अपने अपने क्षेत्र के विधानसभा के विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए समस्याओं का एक ब्यौरा बनाते हैं। जिन्हें हल करने के लिए कई बार दूसरे प्रदेशों में जाकर समाधान ढूंढने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि उनके मुख्य चार विषय है जिसमें पी एण्ड आर, स्वास्थ्य, बिजली और जल निगम आदि विषयों पर सवाल रहेंगे। इसमें हम जम्मू कश्मीर सरकार के साथ बैठक करेंगे जिसमें इन संबंधित चार विषयों पर अलग-अलग सवाल रहेंगे और जिन्हें समाधान करने के लिए उनसे हल के लिए उनसे बातचीत होगी। उसके बाद कुछ समस्या ऐसी भी होती है जो जम्मू कश्मीर प्रदेश सरकार हल करने के लिए हम उन्हें उनके आगे अपने विचार रखते हैं। उन्होंने कहा कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में आ रही समस्याओं का एक ब्यौरा तैयार किया जाता है। जिसके बाद उन्हें हल करने के लिए दूसरे प्रदेशों में जाकर वहां की कार्य व्यवस्था को भी देखा जाता है। उन्होंने कहा कि इस स्टडी टूर का मुख्य उद्देश्य है कि अपने-अपने राज्य प्रदेश में सभी विभागों की कार्यप्रणाली नए-नए तौर तरीके के लिए एक दूसरे प्रदेशों की मदद ली जाती है कि दूसरे प्रदेशों में इन समस्याओं पर किस तरह हल निकाला जाता है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in