किसानों का दल सिंधु बॉर्डर के लिए हुआ रवाना

A team of farmers left for the Indus border
A team of farmers left for the Indus border

मीरा साहिब, 14 जनवरी (हि.स.)। सिंबल कैंप क्षेत्र से वीरवार को किसानों का एक दल सिंधु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन देने के लिए रवाना हुआ। इसके अलावा ट्रक से भरा जरूरी वस्तुओं का सामान भी आंदोलन में शामिल लोगों के लिए भेजा गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह नत्थू, विक्की सिंह आदि ने बताया कि देशभर के किसान मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन केंद्र में बैठी सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं कर रही है। आंदोलन में शामिल किसानों का समर्थन करने के लिए आज सिंबल कैंप क्षेत्र से भी किसानों का दल सिंधु बॉर्डर के लिए रवाना हुआ है और यह दल तब तक वहां रहेगा जब तक सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं कर देती। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ जो तीन बिल पास किए हैं उन्हें जल्द से जल्द वापस लिया जाना चाहिए नहीं तो किसानों का आंदोलन और भी तेज होगा जिसके लिए केंद्र की सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार होगी। किसानों के दल में शामिल लोगों ने कहा कि सरकार को अपने कदम पीछे हटाने ही होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in