a-one-day-sit-in-demonstration-was-held-by-the-phe-employees-association-over-the-pending-demands
a-one-day-sit-in-demonstration-was-held-by-the-phe-employees-association-over-the-pending-demands

पीएचई इंप्लाइज एसोसिएशन द्वारा लंबित मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया

कठुआ, 22 फरवरी (हि.स.)। पीएचई इंप्लाइज एसोसिएशन द्वारा सोमवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन के प्रधान कुलदीप राज ने यूटी सरकार द्वारा पीएचई विभाग को नगर परिषद के हवाले करने पर पुरजोर विरोध किया और कर्मचारियों का बकाया वेतन जारी करने की मांग की। सोमवार को जल शक्ति विभाग कार्यालय परिसर में पीएचसी इंप्लाइज एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पीएई इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रधान के कहा कि सरकार से अपील करते हुए पिछलें 70 महीने का लंबित वेतन जल्द जारी करे और उनके लिए स्थाई पॉलिसी बनाने की गुहार लगाई। उन्होनें कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ कर्मचारियों की एक बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने 15 जनवरी 2021 तक अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने के लिए अश्वासन दिया था। लेकिन आज तक हमारी इस मांग को भी पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने उपराज्यपाल से मांग करते हुए कहा है कि हमारी इस मांग को जल्द से जल्द पुरा किया जाए। वहीं धरने में शामिल खेमराज, विजय कुमार, शिवराम ,हरबंस लाल, विजय कुमार, राकेश कुमार ,राजेंद्र कुमार, अश्वनी कुमार ,जोगेंद्र पाल सहित अन्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in