a-delegation-from-village-sambhal-met-with-dc-kathua-on-road-problem-should-send-the-officers-to-sleep-in-andaman-nicobar---premnath-dogra
a-delegation-from-village-sambhal-met-with-dc-kathua-on-road-problem-should-send-the-officers-to-sleep-in-andaman-nicobar---premnath-dogra

सड़क की समस्या को लेकर गांव संभल का एक शिष्टमंडल डीसी कठुआ से मिला गहरी नींद में सोए अधिकारियों को अंडमान निकोबार में भेजना चाहिए-प्रेमनाथ डोगरा

कठुआ, 2 फरवरी (हि.स.)। जिला कठुआ के बिलावर विधानसभा क्षेत्र के गांव संभल का एक शिष्टमंडल सड़क की समस्या को लेकर जिला सचिवालय कठुआ पहुंचा। प्रतिनिधी मंडल का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता प्रेमनाथ डोगरा ने कहा कि गांव नाड़ से संभल तक 6 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य को लेकर ढाई करोड़ का नाबार्ड में टेंडर हो चुका है, लेकिन सड़क निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण ना होने के चलते गांववासियों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डोगरा ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि पीएमओ में बैठे डॉ जितेंद्र सिंह ने इस इलाके का विकास तो करवाया है, लेकिन कुछ अधिकारियों की लापरवाही की वजह से इन कार्यों में वादा पड़ती है। उन्होंने कहा कि सरकार और मंत्री तो पैसा दिलवा सकते हैं, लेकिन काम तो विभाग के लोगों नहीं करना होता है। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि दयालचक से छल्लंा तक का रोड नेशनल हाईवे घोषित हो चुका है पर उसकी फाइल भी अभी तक एनएचएआई चंडीगढ़ में पड़ी हुई है, उसका भी निपटारा जल्द होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले 70 साल में इतना विकास नहीं हो पाया जितना मोदी सरकार और हमारे जनप्रिय नेता डॉ जितेंद्र सिंह जी ने करवाया है और कहीं ना कहीं सरकारी अधिकारी जो है वह अभी भी गहरी नींद में सोए हैं सरकार को ऐसे अधिकारियों का इलाज करना चाहिए और इनको अंडमान निकोबार में भेजना चाहिए। शिष्टमंडल में कुलदीप, विपिन शर्मा, विशाल सिंह, अजीत सिंह, दर्शन सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in