991-new-cases-of-corona-infection-confirmed-in-jammu-and-kashmir
991-new-cases-of-corona-infection-confirmed-in-jammu-and-kashmir

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 991 नए मामलों की पुष्टि

जम्मू, 12 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। लेकिन ऐसा लगता है कि लोगों में अब कोरोना का ड़र जैसे समाप्त ही हो गया है, जो कि प्रदेश प्रशासन के लिए एक चिंता का विषय है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 991 नए मामलों की पुष्टि हुई है। सोमवार को प्रदेश में 991 कोरोना मामलों के साथ ही इस बीमारी के कुल संक्रमितों की संख्या 1,39,381 तक पहुंच गई है। वही इस बीमारी से अभी तक कुल 2034 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में सोमवार को सामने आए कुल 991 नए मामलों में से 499 जम्मू संभाग से और 492 कश्मीर घाटी से आए हैं। इसी बीच प्रदेश में 418 कोरोना संक्रमित विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट गये, जिसमें से जम्मू संभाग में 43 जबकि कश्मीर संभाग में 375 शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in