6-shops-sealed-in-kishtwar-city-for-kovid-19-violation
6-shops-sealed-in-kishtwar-city-for-kovid-19-violation

कोविड-19 उल्लंघन के लिए किश्तवाड़ शहर में 6 दुकानें सील

किश्तवाड़, 06 जून (हि.स.)। कोविड -19 की दूसरी लहर के प्रकोप को रोकने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए हर जगह साप्ताहिक कर्फ्यू लगाया गया। वहीं किश्तवाड़ पुलिस ने इंस्पेक्टर आबिद बुखारी एसएचओ पुलिस स्टेशन किश्तवाड़ और नागरिक प्रशासन के तहसीलदार किश्तवाड़ प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कोविद -19 के नियमों का उललंघन करने के लिए 06 दुकानों को रविवार को किया सील कर दिया। किश्तवाड़ कस्बे में सभी 06 दुकानों के मालिक लॉकडाउन प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए पाए गए। एसएसपी किश्तवाड़ शफकत हुसैन बट्ट ने एक बार फिर आम जनता से जिला प्रशासन के साथ सहयोग करने, कोविद-19 उचित व्यवहार का पालन करने और जिले में लगाए गए कर्फ्यू प्रतिबंधों का पालन करने की अपील की है। उनहोंने कहा कि सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए पूरे जिले में विशेष अभियान जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in