'Youth participation is very important in nation building: Jasbir'
'Youth participation is very important in nation building: Jasbir'

‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी बेहद अहम: जसबीर‘

उधमपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हर युवा को स्वामी विवेकानंद के विचारों से सीख लेनी चाहिए तथा उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। स्वामी विवेकानंद सब युवाओं के लिए आदर्श हैं। उक्त बातें पंचैरी-मौंगरी के पार्षद जसवीर सिंह द्वारा एक प्रैस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि नए समाज और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी बड़ी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि खेल के लिए मौजूद ढांचे का आधुनिकीकरण किया जाए। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा दी जाएं। एन.एस.एस, एन.सी.सी, भारत स्काउट एवं गाइड को महाविद्यालय के साथ-साथ विद्यालयों में भी लागू किया जाए और विशेष करके ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व विकास में नेहरू युवा केंद्र संगठन की भूमिका अहम है,उसके साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने मांग की कि जम्मू-कश्मीर सरकार को युवाओं के लिए नई युवा नीति बनानी चाहिए, क्योंकि यह समय की जरूरत है और इसमें युवाओं की राय ली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा उन युवाओं को सम्मानित किया जाना चाहिए जो सामुदायिक विकास में उत्ष्कृट योगदान दे रहे हैं। इसके लिए उन्होंने राज्य स्तर पर युवा पुरस्कार की शुरुआत करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि एन.एस.एस और नेहरू युवा केंद्र संगठन सामुदायिक विकास में अतुलनीय भूमिका निभा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in