39world-day-of-social-justice-celebrated-in-udhampur39
39world-day-of-social-justice-celebrated-in-udhampur39

‘उधमपुर में मनाया गया सामाजिक न्याय विश्व दिवस‘

उधमपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। कार्यकारी अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एसएलएसए) जेएंडके के अनुपालन में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(डीएलएसए) ऊधमपुर ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहन लाल मन्हास जोकि डीएलएसए के अध्यक्ष भी है की देखरेख में ‘वल्र्ड डे आॅफ सोशल जस्टिस‘ मनाया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। आज का मुख्य कार्यक्रम समाज कल्याण और श्रम विभाग के सहयोग से कोर्ट परिसर उधमपुर में अध्यक्ष डीएलएसए एमएल मन्हास की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जागरूकता शिविर में शोभा राम गांधी (अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश उधमपुरए बी.ए. मुंशी (सीजेएम) उधमपुर प्रीत सिमरन कौर, उप न्यायाधीश/विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट, उधमपुर अजय कुमार जिला मोबाइल मजिस्ट्रेट, गिरजा शवन, विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट उधमपुर कामिया सिंह मुंसिफ, जेएमआईसी बार् अध्यक्ष जेडी सलाथिया, इंजीनियर सज्जाद बशीर सुम्बरिया जिला समाज कल्याण अधिकारी, रूही खजुरियाए बीडीओ लट्टी-मरोठी, बार एसोसिएशन उधमपुर की टीम, गांव मौंगरी, लाटी, कैंबल डंगा के सरपंच और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सचिव डीएलएसए, संदीप कौर ने कार्यक्रम की कार्यवाही का संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन किया। सभा को गरीबी उन्मूलन, सामाजिक कल्याण तक पहुंच और सभी और लैंगिक समानता के न्याय पर विशेष जोर देने के साथ दिन के महत्व से अवगत कराया गया। जागरूकता के अलावा गरीबों के उत्थान के लिए सामाजिक न्याय योजना के व्यावहारिक कार्यान्वयन और योग्य का भी ध्यान रखा गया। 37 के आसपास सामाजिक न्याय योजना के लाभार्थियों को व्हील चेयर, बैसाखी, स्टिक और हियरिंग एड किट का वितरण करके गरीबी रेखा से नीचे वाले पात्र लाभार्थियों और सोसाइटी के गरीब और अनपढ़ लोगों को सहायता प्रदान की गई। इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिक, विधवा और दिव्यांगों की मदद के 15 मामलो पर भी विचार किया गया और लगभग 22 पेंशन मामलों को मंजूरी दी गई तथा लाभार्थियों के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। जमीनी स्तर पर सामाजिक न्याय योजना को लागू करने के उद्देश्य से एक मजदूर के लिए डेथ वैनिफिट के मामला भी हल किया गया था और कानूनी उत्तराधिकारी को 2 लाख का मुआवजा वितरित किया गया। वहीं एक लोक अदालत का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 68 मामले रखे गए और 44 का निस्तारण किया गया। इसके अलावा, तहसील कानूनी सेवा समिति रामनगर, मजालता और चनैनी ने भी अपने न्यायालय परिसर में सामाजिक न्याय दिवस मनाया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in