
13/05/2021 उधमपुर, 13 मई (हि.स.)। मौजूदा कोरोना महामारी को देखते हुए बच्चों व बच्चों से बडी उम्र के सभी लोगों को मानसिक तनाव उत्पन्न होने की स्थिति से निपटने के लक्ष्य से जिला लीगल सर्बिसिस अथारिटी (डालसा) उधमपुर ने डालसा के पैनल लायर पीएलवी व उधमपुर के वकीलांे के लिए मनोवैज्ञानिक प्राथमिक चिकित्सा सहायता विषय को लेकर आन लाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन डालसा के चेयरमैन यशपाल बाउर्नी के दिशा निर्देश पर डालसा सचिव रजनी शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उधमपुर जिला अस्पताल के मैडीकल सुपरिटैंडैंट डाॅ.विजय रैणा व चाइल्ड़ फिजियालोजिस्ट मलिका गौतम रिर्सोस पर्सन थे। इस अवसर पर डालसा के पैनल लायर संजीत बवोरिया एडवोकेट ने बतौरे को-आॅर्डिनेटर की भूमिका निभाई। इस मौके पर जिला वार एसोसिएशन के प्रधान जयदेव सलाथिया व अन्य एडवोकेट के अलावा डालसा के पैनल लायर व पीएलवी स्टाफ मौजूद था। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------