39three-sheep-killed-due-to-electric-shock-many-injured39
39three-sheep-killed-due-to-electric-shock-many-injured39

‘करंट लगने से तीन भेडों की मौत, कई जख्मी‘

उधमपुर, 7 अप्रैल(हि.स.)। वाडेयां के पास स्थित पंपिंग स्टेशन के पास एक बिजली के खंभे में अचानक करंट आ गया, जिससे उसकी चपेट में आ जाने से तीन भेडों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि कुछ भेडों के घायल होने का समाचार भी है। वहीं इसकी जानकारी कांग्रेस वरिष्ठ नेता सुमित मंगोत्रा को मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने विद्युत विभाग से संपर्क कर विद्युत सप्लाई को बंद करवाया। जानकारी के अनुसार आदर्श काॅलोनी के पास स्थित पंपिंग स्टेशन के पास लगा खंभा अचानक शार्ट हो गया, जिससे वहां से गुजर रहे एक भेडों का डेरे की कुछ भेडें उसकी चपेट में आ गई तथा उससे चिपट गई। वहीं तुरंत इसकी जानकारी विद्युत अधिकारियों को दी गई तथा बिजली की सप्लाई को बंद करवाया गया लेकिन तब तक तीन भेडों की मौत हो चुकी थी जबकि इसमें कई भेडें घायल भी हो गई। वहीं डेरे के मालिक अब्दुल लतीफ का कहना था कि उसका करीब 50,000 रूपए का नुकसान हो गया है। उन्होंने मांग की कि उन्हें इसके लिए मुआवजा दिया जाए। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमित मंगोत्रा का कहना था कि बिजली विभाग को कई बार इन बिजली के खंभांे में करंट की जानकारी दी गई, परंतु बिजली विभाग ने कभी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, फलस्वरूप करंट लगने से 3 भेड़ें मर गई तथा कई घायल हो गई। उन्होंने कहा कि गनीमत यह रही इससे किसी इंसानी जान को कोई नुक्सान नहीं हुआ वरना यहां पर प्रतिदिन सफाई कर्मचारी आते हैं तथा वह यहां का कूड़ा उठाते हैं। इसके अतिरिक्त लोग भी अक्सर भारी संख्या में आते-जाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह सब बिजली विभाग की लापरवाही है। उन्होंने बिजली विभाग से मांग की कि वह अब्दुल लतीफ जिसके तीन भेड़ंे मर गई हैं उसे उचित मुआवजा प्रदान किया जाए तथा इस खंभे के करंट को समाप्त किया जाए ताकि पुनः कोई दुर्घटना ना हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in