39the-steps-taken-by-the-district-administration-to-make-the-city-encroachment-and-jam-free-are-commendable-manhas39
39the-steps-taken-by-the-district-administration-to-make-the-city-encroachment-and-jam-free-are-commendable-manhas39

‘शहर को अतिक्रमण एवं जाम मुक्त बनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम सराहनीय: मन्हास‘

03/04/2021 उधमपुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। जिला प्रशासन की तरफ से शहर में अक्सर लगने वाले जाम की स्थिति से निपटने एवं बाजारों में किए गए अवैध रूप से अतिक्रमण को हटाने हेतु पिछले दिनों जो कदम उठाए गए हैं जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी इसका स्वागत करती है तथा उम्मीद करती है व्यापारी वर्ग भी इसमें सहयोग करेंगे। उक्त बातें जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश मन्हास ने एक प्रैस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि पूरे शहर में कई वर्षों से अव्यवस्था फैली हुई थी। दुकानदारों द्वारा दुकानों के कई-कई फीट तक बाहर सामान लगाया होता था, जिससे फुटपाथ का तो कहीं पता तक नहीं चलता था तथा राहगिरों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। वहीं दूसरी ओर बाजारों में कई-कई दिनों तक गाडियां ऐसे ही खड़ी रहती थी, जगह-जगह रेहडियों व फडियों की भरमार लगी हुई थी। वहीं जैसे ही जिलाघीश इंदु कंवल चिब ने उधमपुर जिले का पदभार संभाला तो उन्होंने आते ही सबसे पहला काम बाजारों में फैली अव्यवस्था को ठीक करने के लिए जरूरी कदम उठाने का किया। इस दौरान उन्होंने खुद ही संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बाजारों का दौरा कर दुकानदारांे को निर्देश दिए कि वह अपनी दुकानों का सामान दुकानों के शट्टर तक ही लगाएं। ताकि फुटपाथ खाली रह सकें तथा राहगिरों को पैदल चलने में कोई दिक्कत न हो। वहीं दूसरी तरफ कई-कई दिनों से खड़ी गाडियों के विरूद्ध भी कार्रवाई की तथा उन्हें जुर्माने किए गए। अवैध रूप से लगी रेहडियों को हटवाया तथा रेहडी फडी वालों को पुराने मैटाडोर स्टैंड के पास रेहडियां लगाने को कहा ताकि बाजार में अव्यवस्था न फैले। इससे अब बाजार कुछ खुले-खुले नजर आ रहे हैं तथा अक्सर बाजारों में लगने वाले जाम से भी लोगों को निजात मिली है। मन्हास ने इसके लिए जिलाघीश व संबंधित अधिकारियों का धन्यवाद किया तथा उम्मीद जताई कि इसी प्रकार आगे भी शहर को सुदंर तथा जाम मुक्त बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाते रहेंगे। इस अवसर पर सरदार दलजीत सिंह, सतदीर सिंह, बंसी लाल, साहिल मन्हास, ज्ञान चंद, सोहन सिंह आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in