39the-condition-of-a-wooden-bridge-over-the-tavi-river-on-the-chinaini-pattangarh-road-is-very-poor39
39the-condition-of-a-wooden-bridge-over-the-tavi-river-on-the-chinaini-pattangarh-road-is-very-poor39

‘चिनैनी-पट्टनगढ़ मार्ग पर स्थित तवी नदी पर बने लकड़ी के पुल की हालत काफी खस्ता‘

उधमपुर, 27 अप्रैल(हि.स.)। चिनैनी को पट्टनगढ़ व कई अन्य गांवों को जोड़ने वाले लकड़ी के पुल की हालत खस्ता हो जाने के कारण वाहनों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय वासी सुभाष शर्मा, काकू राम, सतपाल, वरूण शर्मा आदि ने बताया कि कई दशक पहले चिनैनी-पट्टनगढ़ सड़क मार्ग पर स्थित तवी नदी पर बना लकड़ी का पुल बार-बार ठीक करने के बावजूद भी कुछ ही माह में खस्ता हालत में पहुंच जाता है। उनका कहना था कि इस पुल से काफी संख्या में वाहन गुजरते हैं तथा यह पुल कई गांवों को चिनैनी के साथ जोड़ता है। इस पुल के रखरखाव की तरफ खास ध्यान नहीं देने के कारण एक बार फिर से यह लकड़ी का पुल खस्ता हालत में पहंुच गया। इसमें लगाए गए शतहीर उखड़ चुके हैं जोकि आने-जाने वाले वाहनों के लिए काफी परेशानी का कारण बन रहे हैं। गांव वासियों का कहना था कि काफी दशकों के उपरांत प्रदेश सरकार द्वारा नए पुल का निर्माण कार्य तो शुरू किया गया है, जिससे स्थानीय वासी खुश हैं लेकिन जब तक नया पुल नहीं बन जाता है तब तक पुराने लकड़ी के पुल के रखरखाव की तरफ भी ध्यान देने की जरूरत है ताकि आने-जाने वाले वाहनों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने पीडीसी व जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस पुल से उखड़ चुके शतहीरों को दोबारा ठीक किया जाए ताकि आने-जाने वाले वाहनों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in