39the-atmosphere-of-chaos-created-with-the-announcement-of-corona-curfew39
39the-atmosphere-of-chaos-created-with-the-announcement-of-corona-curfew39

‘कोरोना कफ्र्यू की घोषणा से बना अफरा-तफरी का माहौल‘

उधमपुर, 28 अप्रैल(हि.स.)। कोरोना के प्रकोप में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए प्रदेश प्रशासन ने वीरवार सायं 7 बजे से सोमवार प्रातः7 बजे तक कोरोना कफ्र्यू लगाने का निर्णय लिया है। यह कोरोना कफ्र्यू प्रदेश के 11 जिलों में लगाया जाएगा। वहीं इसकी जानकारी लगते ही अफरा-तफरी का वातावरण बना हुआ है। शहर वासी आज ही जरूरी सामान की खरीददारी करते दिखे। वहीं व्यापारमंडल प्रधान जितेंद्र वरमानी ने सभी व्यापारियों व लोगों से इस कफ्र्यू के नियमों का पालन करने को कहा ताकि इस महामारी से बचा जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in