39stalls-to-be-set-up-at-various-places-on-7-and-8-march-for-sri-ram-janmabhoomi-temple-construction-fund-dedication-campaign39
39stalls-to-be-set-up-at-various-places-on-7-and-8-march-for-sri-ram-janmabhoomi-temple-construction-fund-dedication-campaign39

‘श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के लिए 7 व 8 मार्च को विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे स्टाल‘

उधमपुर, 6 मार्च(हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति जिला ऊधमपुर की ओर से एक बैठक का आयोजन क्या गया, जिसमें श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला अभियान प्रमुख राधा कृष्ण ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण जिला ऊधमपुर में 14 जनवरी 2021 से निरंतर चल रहा है और अब तक ऊधमपुर जिला में 98 प्रतिशत घरों से निधि समर्पण हो चुका है। कुछ घरों से फिर से निधि समर्पण के लिए फोन भी आ रहे हैं। वहीं ऊधमपुर नगर अभियान समिति ने बैठक में निर्णय लिया कि अभियान समितियों द्वारा 07 मार्च व 8 मार्च 2021 को स्टाल लगाए जाएंगे ताकि भगवान श्रीराम जी के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए जिन लोगों का निधि समर्पण नहीं हुआ है वो लोग भी अपना निधि समर्पण कर सकें। इसके लिए रविवार और सोमवार दिनांक 7 और 8 मार्च 2021 को प्रातः 10 बजे से सायँ 5 बजे तक देविका मंदिर ‘लंगर के पास‘,। इसके लिए वीर सिंह जी 7006696689, व सुधीर जी .7889751550 सम्पर्क कर सकते हैं। वहीं कारगिल हनुमान मंदिर में विक्रम सिंह सलाथिया मो. 9419161223, राकेश शर्मा मो.9419157749 से सम्पर्क कर सकते हैं। पुरूषोत्तमधाम मंदिर में डॉ. मुनीष शर्मा 9419112911, रवि शर्मा मो. 6005233690, पंकज जी मो. 9419296013 से सम्पर्क कर सकते हैं। वहीं हनुमान मंदिर चबूतरा बाजार ऊधमपुर में दीपक जी मो.9622079980, सुशांत शर्मा मो.7006275733 से सम्पर्क कर सकते हैं जबकि राधा कृष्ण मंदिर में विकास जी मो 7889848144 से सम्पर्क कर सकते हैं। बाबा मंडलीक देवस्थान जखैनी चैक में विमल जी मो.9797671769, सुरम चंद जी मो.6006768577, मोहित जी मो.7006780026, बासु जी से सम्पर्क कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in