उधमपुर/चिनैनी, 13 जनवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति द्वारा चिनैनी खंड में भव्य रैली का आयोजन किया गया। यह रैली चिनैनी खंड के अलग-अलग स्थानों से निकाली गई, जिसमें कुद्द-पत्नीटॉप, लाटी-मानतलाई, सुद्धमहादेव, घाडियाँ धनास, सियुना-समरोली स्थानों से सैंकड़ो रामभक्तों ने झांकी निकाली और चिनैनी के बस अड्डा पर एकत्रित हुई। चिनैनी के बस अड्डा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक कन्हैया प्रचारक मुख्यवक्ता, चिनैनी के शिव मंदिर के महात्मा शम्भू नाथ जी, महाराज, जिला अभियान प्रमुख राधा कृष्ण, सह जिला अभियान सुनील बड़ियाल जी, खंड कार्यवाह कमल किशोर, सह खंड अभियान प्रमुख रवि कुमार, खंड अभियान प्रभारी करतार चंद जी, हरबंस लाल जी व अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर कन्हैया प्रताप जी ने रामभक्तों को आह्वान करते हुए कहा कि हिन्दू समाज ने 492 वर्षों के लंबे संघर्ष और चार लाख से अधिक हिंदुओं के बलिदान के पश्चात् 9 नवम्बर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या को मुक्त करवाया है और अब भव्य मंदिर का कार्य 5 अगस्त 2020 को भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन से प्रारंभ किया गया। यह भव्य मंदिर 360 फीट लंबा, 235 फीट चैड़ा, 161 फीट ऊँचा और इसकी नींव 200 फीट होगी। उन्होंने कहा कि भगवान राम हर हिन्दू के कण-कण में बसते हैं। भगवान श्रीराम हमारे आराध्य हैं, हिन्दू समाज के आदर्श हैं। संपूर्ण विश्व का कल्याण भगवान श्रीराम जी के भव्य मंदिर निर्माण से जुड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि हर हिन्दू का सहयोग इस भव्य मंदिर निर्माण में लगे। इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की समितियां ग्राम स्तर व नगर के अंतर्गत वार्ड स्तर पर गठन हुआ है। यह समितियां मकर संक्रांति 14 जनवरी से बसंत पंचमी 16 फरवरी तक सभी हिन्दू परिवारों के घर-घर जाकर निधि समर्पण अभियान चलेगा। इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से 10 रूपए, 100रूपए, 1000 रूपए के कूपन छपे हैं। दो हजार से अधिक सहयोग करने वालों के लिए रिसीप्ट छापी गई है। सभी हिन्दू परिवारों से आह्वान करते हुए श्रीमान कन्हैया प्रताप विभाग प्रचारक जी ने कहा कि हम बढ-चढ़कर शामिल हों। अपने-अपने गांव में राम कथा, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, प्रभात फेरी, श्रीराम कीर्तन आदि कर सकते हैं। सभी हिंदूओं के घर में समिति के सदस्य आपके द्वार पर समर्पण के लिए आएंगे, श्रद्धा भाव के साथ अपना सहयोग दें। इस अवसर पर मंच संचालन जिला अभियान प्रमुख राधा कृष्ण जी द्वारा किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव कमल किशोर द्वारा पेश किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----------hindusthansamachar.in