39social-welfare-department-udhampur-organized-conscious-cum-distribution-camp-in-panchayat-battal-and-dehri39
39social-welfare-department-udhampur-organized-conscious-cum-distribution-camp-in-panchayat-battal-and-dehri39

‘समाज कल्याण विभाग,उधमपुर ने पंचायत बट्टल व देहरी में जागरूकत सह वितरण शिविर आयोजित किया‘

उधमपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। जिला उधमपुर की पंचायत बट्टल व देहरी में समाज कल्याण विभाग उधमपुर द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी सज्जाद बशीर सुम्बरिया की देखरेख में एक जागरूकता सह वितरण शिविर का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से आयोजित किया गया। वहीं एसडीएम रामनगर नरेश कुमार और बीडीसी अध्यक्ष रामनगर देस राज ने देहरी रामनगर में आयोजित समारोह की अध्यक्षता की। शिविर के दौरान विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जिनमें एकीकृत सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, उग्रवाद से पीड़ितों के लिए पुनर्वास परिषद, बेसहारा और अनाथों के लिए प्रोस्थेटिक एड, निर्माण कार्यक्रम प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, प्रशिक्षण कार्यक्रम एस.एम.ए.एस (स्टेट मैरिज असिस्टेंट स्कीम), सहायता के लिए गैर सरकारी संगठन को अनुदान, विकलांगता के साथ पेंशन के लिए विशेष शिविर, ट्रांसजेंडर के लिए पेंशन, एनएसएपी (राष्ट्रीय सामाजिक सहायक कार्यक्रम) और आईएसएसएस (एकीकृत सामाजिक सुरक्षा योजना) के बारे में जनता के बीच जागरूकता उत्पन्न की गई। वहीं पंचायत बट्टल और देहरी में एएलआईएमसीओ द्वारा विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों को लगभग 67 विभिन्न सहायक उपकरण जैसे व्हील चेयर, हियरिंग मशीन, क्रच, क्लिपर, ट्राई साइकिल, सीपी चेयर और स्टिक वितरित किए गए। तहसील समाज कल्याण अधिकारी, उधमपुर तिलक राज ने भी पीआरआई और आम जनता को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर संबंधित पंचायतों के आम जनता के अलावा संबंधित ब्लॉक और पीआरआई के बीडीसी भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ------------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in