39shraddhanjali-on-the-5th-death-anniversary-of-the-martyr-captain-tushar-mahajan39
39shraddhanjali-on-the-5th-death-anniversary-of-the-martyr-captain-tushar-mahajan39

‘शहीद कैप्टन तुषार महाजन की 5वीं पूण्य तिथि पर दी श्रद्धाजंलि‘

उधमपुर, 21 फरवरी (हि.स.)। शहीद कैप्टन तुषार महाजन की रविवार को पांचवीं पूण्य तिथि के उपलक्ष्य पर एक श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन टी-मोड़ के पास स्थापित की गई तुषार महाजन की प्रतिमा के पास किया गया। इस अवसर पर 9 पैरा यूनिट के कमाडैंट, तुषार के माता-पिता देवराज गुप्ता व आशा गुप्ता, के अलावा पूर्व विधायक पवन गुप्ता, नगर परिषद के अध्यक्ष डाॅ.जोगेश्वर गुप्ता, उपाध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह खालसा आदि ने पुष्य चक्र व फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए देवराज गुप्ता ने बताया कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि उनका बेटा कैप्टन तुषार महाजन पुलवामा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए देश के लिए शहीद हो गया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश से आतंकवाद शीघ्र खत्म होना चाहिए। आतंकवाद के कारण हमें भारी कुर्बानियां देनी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कैप्टन तुषार महाजन के नाम पर एक ट्रस्ट बनाया है जिससे शहीद परिवारों की सहायता की जा रही है। निःशुल्क नेत्र शिविर लगाए जाते हैं, गरीब लड़कियों की शादी में सहायता की जाती है। गरीब व मेधावी विद्यार्थियों की सहायता की जाती है। उन्होंने इस बारे में रोष प्रकट किया कि सरकार ने शहीद कैप्टन तुषार महाजन की स्मृति में पार्क व उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम रखने का वायदा किया था परंतु कुछ भी नहीं किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in