39shopkeepers-follow-new-guidelines-issued-by-district-administration-varmani39
39shopkeepers-follow-new-guidelines-issued-by-district-administration-varmani39

‘दुकानदार जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देशों का पालन करें: वरमानी‘

उधमपुर, 3 मई (हि.स.)। जिस प्रकार से कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा था, उसके लिए दिशानिर्देश जारी किए गए थे उनमें 50 प्रतिशत के हिसाब से दुकानें खोलने की अनुमति थी लेकिन उन्होंने जिलाधीश से एक साथ सभी दुकानों को खोलने की अनुमति देने का आग्रह किया था ताकि वीकेंड पर लगने वाले लाॅकडाउन से पहले सभी को कुछ न कुछ कमाने का बराबर का मौका मिले लेकिन दोबारा से उपराज्यपाल प्रशासन द्वारा नए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए, जिनको देखते हुए जिला प्रशासन को भी उसी प्रकार चलना पड़ रहा है तथा उसमें हम सबको सहयोग करना होगा। उक्त बातें व्यापारमंडल के प्रधान जितेंद्र वरमानी ने एक प्रैस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि नई गाइडलाइन में अब हर शुक्रवार से सोमवार तक लाॅकडाउन लगेगा जबकि अन्य दिनों में बारी-बारी से ही कुछ दुकानों का खोलने की अनुमति होगी। वहीं इसके लिए समय भी निर्धारित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अब दूध, सब्जी, फल, करियाना व दवाइयों की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई। उनके लिए भी समय तय किया गया है। दूध की दुकानों के लिए सुबह 6 से 10 बजे तक का समय रखा गया है जबकि सब्जी की दुकानों के लिए 8 से 2, करियाना के लिए सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार 8 से 2 बजे तक। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे इसी के अनुसार चलें तथा कोरोना के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें, जो समय-समय पर प्रशासन द्वारा जारी किए जाते हंै। उन्होंने कहा कि हमें अपने आप को बचाकर रखना है। वह तभी हो सकता है जब हम नियमों का पालन करें। दुकानों में भीड़ न लगने दें। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in