39severe-heat-increased-the-difficulties-of-the-city-dwellers39
39severe-heat-increased-the-difficulties-of-the-city-dwellers39

‘भीषण गर्मी ने बढ़ाई शहर वासियों की मुश्किलें‘

उधमपुर, 28 जून (हि.स.)। पिछले तीन-चार दिनों से उधमपुर व आसपास क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। गर्मी के बढ़ते प्रकोप के साथ ही बिजली की अघोषित कटौती तथा पीने के पानी की कमी ने लोगों को काफी मुश्किल में डाल दिया है। तवी नदी का जलस्तर कम होने एवं पानी की नियमित रूप से सप्लाई नहीं आने के कारण पूरे जिले में पानी को लेकर लोग परेशान है। उपर से इतने कम समय के लिए आता है कि जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है। भीषण गर्मी के कारण पानी की मांग भी बढ़ गई है। मौसम विभाग की माने तो एक सप्ताह तक वर्षा की कोई उम्मीद नहीं है। मानसून भी देरी से आएंगे। वहीं दूसरी ओर प्रसिद्ध पर्यटकस्थल पत्नीटाॅप यात्रियों के लिए कोरोना के चलते पूरी तरह खोला नहीं गया है, सिर्फ वही लोग जा सकते हैं, जिन्होंने वहां होटल अथवा हट बुक करवाए हैं और कोरोना टैस्ट की रिर्पोट उनके साथ है। पत्नीटाॅप में पर्यटकों की आबाजाही को कम करने हेतु उठाए गए कदमों के उपरांत अब लोग पंचैरी का रूख कर रहे हैं। उधमपुर से कैंथगली तक सड़क बन गई है, जिससे पर्यटक प्रतिदिन सैंकडों की संख्या में पहुंच रहे हैं। कोई शांकरी देवता जा रहा है, तो कोई पंचैरी जाता है। कोई रास्ते से ही वापिस आ रहा है तो कोई क्रिमची स्थित पांडव मंदिरों में जा रहा है। उस क्षेत्र के लोगों का कहना था कि इस क्षेत्र की पहाड़ियां पत्नीटाॅप से भी ज्यादा खूबसूरत हैं यदि पर्यटन विभाग इस क्षेत्र की ओर गंभीरता से ध्यान दे तो यह स्थान पत्नीटाॅप को भी मात दे सकते हैं, दूसरा इनकी जम्मू से दूरी पत्नीटाप से कम है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in