39security-system-tightened-in-view-of-navratri39
39security-system-tightened-in-view-of-navratri39

‘नवरात्रों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को किया गया कड़ा‘

उधमपुर/कटडा, 12 अप्रैल(हि.स.)। मंगलवार से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रों को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा वैष्णो देवी भवन से लेकर आधार शिविर कटड़ा में सुरक्षा प्रबंध को अधिक कड़ा कर दिया गया है। अतिरिक्त जवानों की तैनाती के साथ सादा लिबास में भी जवान अधिक भीड़ वाले क्षेत्र पर नजर रखे हुए हैं। वहीं इस संबंध में बात करते हुए एसपी कटडा अमित भसीन ने बताया कि पुलिस द्वारा अतिरिक्त जवानों की तैनाती के साथ साथ सुरक्षा प्रबंधों रह रही हर खामी को खंगालने का प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वैष्णो देवी भवन पर भी अतिरिक्त जवानों की तैनाती के साथ-साथ सीआरपीएफ व सेना की मदद से पहाड़ी क्षेत्र को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि नवरात्रों के दौरान वैष्णो देवी यात्रा में किसी प्रकार की कोई असुविधा श्रद्धालुओं को ना हो। कटड़ा तक पहुंचने वाले मार्गों पर बने नाके जैसे मूरी, नोमाई, बालनी, सेरली व पैंथल नाके पर हर वाहन की गंभीरता के साथ जांच के बाद ही कटडा में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है। वहीं पुलिस के आला अधिकारियों की अध्यक्षता में पुलिस का गश्ती दल भी कस्बे के विभिन्न स्थानों पर गश्त कर जांच कर रहा है कि सुरक्षा प्रबंधों में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे। कोरोना महामारी के चलते सुरक्षाकर्मी यह भी प्रयास कर रहे हैं कि दर्शनों के दौरान श्रद्धालु मास्क सहित केंद्र सरकार द्वारा जारी एसओपी का पूरी तरह से पालन करें ताकि करोना संक्रमण के बढ़ रहे खतरे से श्रद्धालुओं को कुछ हद तक बचाया जा सके। वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भी प्रशासन दोबारा अनाउंसमेंट के माध्यम से श्रद्धालुओ को हिदायत दी जाती है कि वह यात्रा के दौरान मास्क का उपयोग करें। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in