39sangrur-chari-swale-villagers-protest-against-demand-for-bridge-construction39
39sangrur-chari-swale-villagers-protest-against-demand-for-bridge-construction39

‘संगरूर चरी स्वैल गांववासियों ने पुल बनाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन‘

उधमपुर, 22 फरवरी(हि.स.)। संगरूर चरी स्वैल गांव के पास गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनों को लेकर सोमवार को स्थानीय लोगांे ने हाजी गुलाम रसूल के नेतृत्व में जिला प्रशासन व हाइवे अथारिटी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर हाजी गुलाम रसूल का कहना था कि उनके गांव के पास गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। उनका कहना था कि इस स्थान पर सड़क दुर्घटनाएं होने का प्रमुख कारण गाडियों की तेज गति है। उनका कहना था कि इस स्थान पर काफी तेजी से वाहन गुजरते हैं जिससे स्थानीय लोगों को सड़क पार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनका कहना था कि इस स्थान पर क्रांसिंग के लिए पुल बनाने की स्थानीय लोगों द्वारा लगातार मांग की जा रही है लेकिन इसको लेकर ना जिला प्रशासन ने और ना राष्ट्रीय राजमार्ग अथारिटी ने कोई कदम उठाया, जिस कारण इस क्षेत्र के लोगों में काफी रोष व्याप्त हो गया है तथा उन्हें आज मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि जहां पर शीघ्र-अतिशीघ्र पुल बनाया जाए या फिर जहां पर चैक बनाया जाए, जिससे लोगों को आने-जाने में आसानी हो। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in