39road-drivers-protest-against-city-council-department-for-destroying-their-belongings-and-seizure-of-vehicles39
39road-drivers-protest-against-city-council-department-for-destroying-their-belongings-and-seizure-of-vehicles39

‘रेहडी चालकों ने उनका सामान नष्ट करने तथा रेहडियां जब्त को लेकर नगर परिषद विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन‘

उधमपुर, 22 फरवरी(हि.स.)। नगर परिषद अधिकारियों द्वारा बाजारों में लगी अवैध रेहडी वालों का सामान सड़क पर बिखेरने तथा कई रेहडियों को जब्त करने के विरोध में रेहड़ी चालकों ने नगर परिषद के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर रेहड़ी चालकों का कहना था कि उनका सामान जो हजारों रुपए का था सड़कों पर बिखेर दिया गया तथा उनसे दुवर््यवहार किया गया। उन्होंने कहा कि हम गरीब लोग हैं और यही हमारे परिवार का आय का एकमात्र साधन है। हम लोग बाहर से नहीं आए हैं, इसी जिले के निवासी हैं। हमारे ना तो लाइसैंस बनाए जाते हैं ना हमें रेहडी लगाने का उचित स्थान दिया जाता है। हालांकि जो बाहर से लोग आए हुए हैं उनके लाइसैंस भी बनाए गए हैं और उन्हें कुछ कहा भी नहीं जाता। उनका कहना था कि उनकी रेहडियों को ले जाया जाता और 2000 रूपए जुर्माना देना पड़ता है तथा पूरा सामान खराब कर दिया जाता है। उन्होंने मांग की कि उन कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए जिन्होंने उनका सामान सड़क पर बिखेरा। इस अलावा उन्होंने उनके लाइसैंस बनाने तथा कोई उचित जगह उपलब्ध कराने की मांग की। जिससे वह अपने परिवार का लालन-पालन कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in