39reducing-the-number-of-200-to-100-at-the-bank39s-moment-is-a-shameful-step-sallan39
39reducing-the-number-of-200-to-100-at-the-bank39s-moment-is-a-shameful-step-sallan39

‘बैंकेटहाल में 200 की संख्या को घटाकर 100 करना निदंनीय कदम: सल्लन‘

उधमपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। जिला उधमपुर बैंकेटहॉल एसोसिएशन के प्रधान सतपाल सल्लन ने एक बयान जारी कर राज्यपाल प्रशासन द्वारा एकाएक आदेश जारी कर शादी समारोह मेें 200 लोगों से 100 की संख्या में लोगों के शामिल होने के आदेश जारी करने की कडे़ शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि पहले तो उपराज्यपाल द्वारा यह आदेश जारी किया गया था कि वैंकेट हाल में 200 लोग आ सकते हैं परंतु आज एकाएक उन्होंने यह कह दिया कि 100 से ऊपर कोई भी वैंकेट हाल में प्रवेश नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह उन पर अत्याचार क्यों किया जा रहा है। अगर बंगाल को देखा जाए तो वहां पर लाखों की संख्या में रैलियां हो रही हैं, वहां पर कोई प्रतिबंध नहीं है तो बैंकेटहाल पर ही क्यों प्रतिबंध लगाया जा रहा, शादियों पर ही क्यों प्रतिबंध है। इससे अच्छा तो यही है कि यहां पर पूर्ण रुप से लाॅकडाउन लगा दिया जाए, क्योंकि पिछले साल भी हम लोग भूखमरी के कगार पर आ चुके थे। कई लोगों ने बैंकों को लोन लिया है वह कैसे चुकाएंगे। उन्होंने कहा कि एक बैंकेट हॉल से 50 लोगों के परिवार चलते हैं। चाहे वह फूल वाले हों, चाहे वह स्टेज वाले हो परंतु सरकार उन्हें मजबूर कर रही है कि वह उनके खिलाफ प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि अगर उन पर कानून लागू करना है तो इससे बेहतर यही है कि पूर्ण रूप से लाॅकडाउन लगा दें। उन्होंने उपराज्यपाल से आग्रह किया कि बैंकेटहाल में होने वाले समारोह के कारण मिलने वाले रोजगार को भी ध्यान में रखा जाए तथा शादी समारोह में 200 की संख्या में लोगों के आने की इजाजत जारी रखी जाए ताकि बैंकेटहाल में काम करने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in