39reasi-police-launches-awareness-campaign-on-kovid-sop39
39reasi-police-launches-awareness-campaign-on-kovid-sop39

‘रियासी पुलिस ने कोविड एसओपी पर शुरू किया जागरूकता अभियान‘

20/04/2021 उधमपुर/रियासी, 20 अप्रैल(हि.स.)। जिला पुलिस रियासी द्वारा कोविड-19 एसओपी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता-कम-इंफोर्समैंट कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान जिला रियासी में करीब 350 से अधिक बार एसओपी का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया गया एवं मास्क पहनने और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई। इस संबंध में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए रियासी पुलिस द्वारा एक दिन में 54,670 रूपए की राशि एकत्र की गई है। वहीं एसएसपी रियासी शैलेंद्र सिंह ने नागरिकों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की। उन्होंने सभी नागरिकों को मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने तथा घर से जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने के लिए कहा ताकि इस महामारी से बचा जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in