‘रामनगर-रौनदोमेल सड़क मार्ग की दशा बिगड़ने से वाहन चालकों को हो रही है काफी परेशानी: वीरेंद्र‘

39ramnagar-roundomel-road-road-worsens-drivers-are-facing-a-lot-of-trouble-virendra39
39ramnagar-roundomel-road-road-worsens-drivers-are-facing-a-lot-of-trouble-virendra39

उधमपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। रामनगर-रौनदोमेल सड़क मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर बने गड्ढों के कारण सड़क हालत काफी ज्यादा हो गई है, जिस कारण इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। समाज सेवक वीरेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार व लोक निर्माण विभाग को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि एक तरफ हर स्थान पर सड़कों का जाल बिछाकर गांवों को सड़कों के साथ जोड़ने की बात की जाती तो दूसरी और जो सड़क पहले के बने हुए उनके रखरखाव की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उधमपुर-रामनगर सड़क मार्ग का रखरखाव करने में लोक निर्माण विभाग पूरी तरह से विफल साबित हुआ है, जिसकी वजह से अब इस मार्ग पर केवल गड्ढ़े ही गड्ढे दिखा देते हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई विभाग के अधिकारियों जहां तक कि चुने हुए प्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया लेकिन सिवाये आश्वासन के कुछ भी नहीं किया गया। सिंह ने जिला विकास आयुक्त से रामनगर-रौनदोमेल सड़क मार्ग की दशा सुधारने हेतु इस मार्ग पर गड्ढों को भरकर इस मार्ग पर तारकोल डालने की मांग की। ताकि इस मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in