39ram-navami-festival-celebrated-with-great-pomp39
39ram-navami-festival-celebrated-with-great-pomp39

‘रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया‘

उधमपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। रामनवमी का पर्व बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर वासियों ने सुबह सवेरे उठकर सबसे पहले स्नान आदि से निवृत होकर सिद्धिदात्रि माता की विधिपूर्वक पूजा अर्चना की। इस दौरान कई शहर वासियों द्वारा हवन भी किया गया तथा माता को हलवा, पूरी, गुड़ तथा छोले का भोग लगाया गया। इसके उपरांत कजंकों को ढुंढने का कार्य प्रारंभ हुआ, क्योंकि इस बार कोरोना महामारी के कारण कोई भी कजंक किसी के भी घर जाने से कतरा रही थीं। वहीं शहरवासियों ने 9 कजंकों का पूजन करने के उपरांत उन्हें हलवा, पूरी, छोले व नारियल आदि का प्रसाद उनके घरों तक पहुंचाया, तो कईयों ने अपने घरों में उनकी विधिपूर्वक पूजा अर्चना करने के उपरांत उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं दोपहर उपरांत खेत्रीय का विसर्जन देविका तथा शहर के साथ बहते नाडू में किया गया। इस दौरान कोरोना महामारी के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों का उल्लघंन भी खूब हुआ। कई स्थानों पर स्थित मंदिरों में भंडारों की भी व्यवस्था की गई, जिनमें श्रद्धालु कोरोना नियमों का पालन करते हुए प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in