39rage-among-people-over-the-use-of-substandard-materials-in-the-construction-work-of-subhash-stadium39
39rage-among-people-over-the-use-of-substandard-materials-in-the-construction-work-of-subhash-stadium39

‘सुभाष स्टेडियम के निर्माण कार्य में घटिया सामान के इस्तेमाल करने पर लोगों में रोष‘

उधमपुर, 5 जून (हि.स.)। उधमपुर स्टेडियम का पुनर निर्माण का कार्य गत दो वर्षों से चल रहा है। इसके लिए 10 करोड़ रूपए स्वीकृत हुए हैं। यह कार्य अति धीमी गति से चल रहा है जिस कारण खेल प्रेमियों व स्थानीय निवासियों में भारी रोष है। कई सैर करने वाले लोगों, खासकर खेल प्रेमियों का कहना था कि सुभाष स्टेडियम का निर्माण कार्य योजनाबद्ध तरीके से नहीं किया जा रहा है। इसके निर्माण का सामान भी घटिया प्रयोग हो रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण सुभाष स्टेडियम में कुछ माह पहले ही फूटपाथ जिसका कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ है तथा उस पर लगाई जा रही टायलें हैं जोकि कई स्थानों से उखड़ना प्रारंभ हो गई हैं। मैदान में जो मिट्टी डाली गई है उसमें पत्थर भी भारी मात्रा में हैं, जिससे खेलने वालों को परेशानी होती है। बैठने को जो स्टैंड बनाया गया है उसमें लगाई गई टाईलें एक रंग की न होकर अलग-अलग रंग की हैं जो सिर्फ खानापूर्ति की गई है। लोगों ने मांग की कि इसमें अच्छे किस्म का माल प्रयोग हो ताकि यह वर्षों तक बना रहे। उन्होंने कहा कि बैठने के स्टैंड पर शैड भी बनाया जाए ताकि धूप तथा वर्षा से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि यदि इसमें शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो मजबूर होकर आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी, जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in