39poor-people-from-areas-around-udhampur-deprived-of-central-schemes-due-to-not-being-registered-pawan39
39poor-people-from-areas-around-udhampur-deprived-of-central-schemes-due-to-not-being-registered-pawan39

‘उधमपुर के आसपास के क्षेत्रों के गरीब लोग पंजीकृत नहीं होने से कंेद्रीय योजनाओं से वंचित: पवन‘

उधमपुर 16 मई (हि.स.)। उधमपुर व आसपास के क्षेत्रों में कई ऐसे गरीब लोग हैं जिनके अभी तक बीपीएल कार्ड तक नहीं बने हैं, कई मजदूर ऐसे हैं जोकि अभी तक पंजीकृत नहीं हो सकें, कई लोग ऐसे है जिनके मनरेगा के कार्ड तक नहीं बन पाए हैं जिस कारण उन्हंे इस कोरोना काल में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त बातें ‘प्रयास एक नई दिशा सामाजिक संस्था के चेयरमैन पवन देव सिंह द्वारा एक प्रैस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने सभी बजट बिगाड़ कर रख दिया तथा इससे कोई अछुता नहीं रहा है। लेकिन इससे सबसे ज्यादा परेशान गरीब वर्ग है। क्योंकि आज भी उधमपुर के आसपास के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर गरीब लोगों के वीपीएल कार्ड तक नहीं बन पाए हैं, कई ऐसे मजदूर हैं जो अभी तक पंजीकृत तक नहीं हो पाए हैं, कई ऐसे लोग है जिनके मनरेगा कार्ड तक नहीं बन पाए हैं। तथा इन्हें इस कोरोना काल में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा कई योजनाएं गरीबों के लिए चलाई जा रही हैं लेकिन उनका लाभ इन लोगों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने उपराज्यपाल से यह मांग की कि जल्द से जल्द इन सभी लोगों की समस्याओं को दूर किया जाए तथा इन गरीब मजदूरों को 2 महीने का राशन मुफ्त में देने के साथ-साथ एक 1000 रूपए उनके खाते में डाले जाएं ताकि यह लोग इस महाहारी के संकट में अपना घर का गुजारा सही ढंग से कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in