39poor-class-did-not-listen-to-the-poor-despite-fully-supporting-the-government39s-guidelines-sharma39
39poor-class-did-not-listen-to-the-poor-despite-fully-supporting-the-government39s-guidelines-sharma39

‘गरीब वर्ग द्वारा सरकार के दिशा निर्देशांे का पूरी तरह से साथ देने के बावजूद गरीब की नहीं हुई सुनबाई: शर्मा‘

04/05/2021 उधमपुर, 4 मई (हि.स.)। मजदूर दस्तकार यूनियन की बैठक प्रदेश उप प्रधान बंसी लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें यूनियन के कई पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कोरोना महामारी व बारिश के कारण गरीब वर्ग को पेश आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर बंसी लाल शर्मा का कहना था कि कोरोना महामारी जब से शुरू हुई है तब से गरीब वर्ग सरकार का पूरी तरह से साथ दे रहा है तथा उसके द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कर रहा है लेकिन इस गरीब वर्ग की परेशानियों को हल करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। उनका कहना था कि चाहे वो किसान वर्ग हों, रेहडी फडी वाले हों या फिर दुकानदार, आटो चालक, टैंकर चालक हो सभी को इस मुश्किल घड़ी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ना ही अभी तक सरकार की तरफ इनको राशन दिया गया और न ही मनरेगा का काम भी मिला है। ना ही कोई महंगाई भत्ता मिला है। बंसी लाल शर्मा ने सरकार से मांग की कि एक राशन कार्ड पर इस गरीब वर्ग को 25 किलो आटा व 25 किलो चावल दिए जाएं ताकि यह लोग भी किसी तरह अपना गुजारा कर सकें। इस अवसर पर सचिव शाम लाल, हंस राज, दौलत राम व अन्य यूनियन के सदस्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in