39panchari-police-station-in-charge-listens-to-problems-with-villagers39
39panchari-police-station-in-charge-listens-to-problems-with-villagers39

‘पंचैरी थाना प्रभारी ने गांव वासियों के साथ बैठक कर सुनी समस्याएं‘

03/04/2021 उधमपुर, 3 अप्रैल(हि.स.)। पंचैरी के थानाध्यक्ष विकास डोगरा ने स्थानीय लेागों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर गांव वासियों ने उनके समक्ष गांव की विभिन्न समस्याओं को रखा। इस अवसर पर अधिकांश लोगों ने पंचैरी व इसके आसपास के गांव में बढ़ रहे नशे पर रोक लगाने की मांग की, क्योंकि यह नशा युवाओं को गलत रास्ते पर ले जा रहा है। वहीं विकास डोगरा ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह ऐसे लोगों का पता लगाकर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने सभी लोगों से उनसे सहयोग करने के लिए कहा ताकि नशाखोरी की इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके। वहीं उन्होंने लोगों की अन्य समस्याओं को सुनने के उपरांत उन्हें आश्वस्त किया कि वह उन समस्याओं को भी संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाएंगे ताकि उनको किसी मुश्किल का सामना न करना पड़े। उन्होंने लोगों संे अपील की कि वह पुलिस का सहयोग करें ताकि यहां पर अपराधों को रोका जा सके। उन्होंने सभी से मिलजुल कर आपसी भाईचारा बनाए रखने पर भी बल दिया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in