39on-the-10th-day-of-corona-curfew-other-shops-got-2-hours-for-cleanliness39
39on-the-10th-day-of-corona-curfew-other-shops-got-2-hours-for-cleanliness39

‘कोरोना कफ्र्यू के 10वें दिन अन्य दुकानों को साफ-सफाई के लिए 2 घंटे की मिली ढील‘

उधमपुर, 17 मई (हि.स.)। उधमपुर में कोरोना लाॅकडाउन 10वें दिन भी जारी रहा। जिला प्रशासन के नए दिशा-निर्देशोंनुसार आज दूध व मांस की दुकानें 10 बजे तक, सब्जी की दुकानें 12 बजे तक खुली रहीं। शेष सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए। वहीं जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों से कहा कि वह प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक अपनी-अपनी दुकानें खोल सकते हैं। उसमें दुकान की सफाई कर सकते हैं परंतु माल नहीं बेच सकते। दुकानदारों ने इस आदेश का स्वागत किया तथा दुकानों की सफाई की। दवाईयों की दुकानें सांय 7 बजे तक खुली रही। वहीं अब नए आदेश के अनुसार बुधवार तथा शुक्रवार को करियाना की दुकानें दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी जबकि सब्जी की दुकानें अब मंगलवार, वीरवार व शुक्रवार को प्रातः 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। दूध की दुकानें प्रतिदिन 7 बजे से 10 बजे तक खुली रहेंगी। वहीं सोमवार को बैंक व सरकारी व निजि कार्यालय खुले रहे व कार्य सामान्य ढंग से होता रहा। नगर के हर चैक-चैराहों पर पुलिस, केंद्रीय रिजर्ब पुलिस बल व सिविल डिफैंस के कार्यकर्ता उपस्थित थे, वह लोगों को घरों में रहने के लिए निर्देश दे रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in