39newly-appointed-police-station-in-charge-tightens-against-those-who-do-not-comply-with-traffic-rules39
39newly-appointed-police-station-in-charge-tightens-against-those-who-do-not-comply-with-traffic-rules39

‘नवनियुक्त थाना प्रभारी ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कसा शिकंजा‘

उधमपुर, 24 मई (हि.स.)। उधमपुर के नवनियुक्त थाना प्रभारी चमन गोरखा द्वारा सोमवार को सलाथिया चौक पर नाका लगाकर गाडियों की जांच के साथ-साथ बाजारों में बिना काम के घुमने वालों पर शिकंजा कसा गया तथा उन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी चमन गोरखा ने बताया कि इस समय कोरोना लाॅकडाउन चल रहा है तथा कई लोग बिना कारण के गाडियां लेकर बाजारों में घुमने निकल पड़ते हैं। यहां तक कि वह यातायात नियमों तक का पालन नहीं करते हैं। इसी को देखते हुए उन्होंने सलाथिया चैक पर नाका लगाया तथा जिन गाड़ी चालकों ने सीट बैल्ट नहीं लगाई थी, मास्क नहीं लगाया था या फिर किसी के पास गाड़ी के कागजात नहीं थे, उनको जुर्माने किए गए तथा उन्हें हिदायत दी गई कि वह आगे से यातायात नियमों का पालन करें तथा बिना वजह लाॅकडाउन में न घुमे। गोरखा का कहना था कि उनका एक ही लक्ष्य होगा, उधमपुर को पूरी तरह से नशा व क्राइम मुक्त बनाया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in