39local-people-express-gratitude-for-councilor-starting-construction-work-of-years-old-street39
39local-people-express-gratitude-for-councilor-starting-construction-work-of-years-old-street39

‘पार्षद द्वारा वर्षों पुरानी गली का निर्माण कार्य प्रारंभ करने पर स्थानीय लोगों ने जताया आभार‘

उधमपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। वार्ड नंबर-5 में वर्षों पुरानी खस्ता हालत गली का निर्माण कार्य शुरू करवाने पर पीपुल डैमोक्रेटिक ट्रेड यूनियन उधमपुर के जिला प्रधान विपिन दूबे व स्थानीय लोगों ने पार्षद का आभार जताया है। दूबे ने बताया कि उनके यहां स्थित वर्षों पुरानी बनी गली की काफी खस्ता हालत हो गई थी। नालियां टूटी होने के कारण गंदा पानी गली में बहता रहता था, जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। गली में गंदा पानी बहने के कारण बदबू ही फैली रहती थी। ऐसा लगता था कि वह शहर में न होकर किसी दूरदराज के गांवों में रहते हैं। दूबे ने बताया कि स्थानीय वासियों ने गली की मुरम्मत के लिए तब के विधायकों यहां तक पार्षदों से गुहार लगाई लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। विपिन दूबे ने बताया कि 10 जनवरी 2020 को स्थानीय लोग इस समस्या को लेकर वार्ड नंबर-5 की पार्षद सुलक्षणा मंगोत्रा से उनकी अगुवाई में मिले थे तथा उनको इस गली की वजह से पेश आ रही कठिनाई के बारे में अवगत करवाया था। वहीं पार्षद ने उनकी समस्या को ध्यानपूर्वक सुनने के उपरांत उन्हें आश्वासन दिया कि बहुत जल्द इस गली को ठीक करवा दिया जाएगा। दूबे ने बताया कि पार्षद ने उनकी समस्या का एक माह में समाधान करते हुए इस गली के निर्माण कार्य को प्रारंभ कर दिया, जिससे स्थानीय लोगों ने उनका आभार जताया तथा कहा कि उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्षद द्वारा इस गली के निर्माण कार्य को प्रारंभ करवाने से इस क्षेत्र के लोगों को आने-जाने हो रही दिक्कतों से उनको राहत मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in