39live-and-live-two-members-of-the-institution-visit-nala-malliyan-and-meet-with-the-families-of-the-victims39
39live-and-live-two-members-of-the-institution-visit-nala-malliyan-and-meet-with-the-families-of-the-victims39

‘जियो और जीने दो संस्था के सदस्यों ने नाला मल्लियां का दौरा कर पीडित परिवारों के साथ की मुलाकात‘

उधमपुर, 16 मार्च (हि.स.)। गैर सरकारी संगठन ‘जियो और जीने दो‘ के सदस्यों द्वारा प्रधान तारिक शाह की अध्यक्षता में घोरडी तहसील के नाला मल्लियां गांव का दौरा किया। इस अवसर पर वहां पर हुई आगजनी की घटना का शिकार हुए परिवारों से मुलाकात की गई। इस अवसर पर संगठन द्वारा पीड़ित परिवारों को कुछ मदद भी पहुंचाई गई। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधान तारिक शाह ने बताया कि उनका संगठन नाला मल्लियां के इन परिवारों का दुःख बांटने आया है, जिन्होंने पिछले दिनों आगजनी का हादसा झेला है। यह एक बेहद दुखद घटना है और इनके घर पूरी तरह आग में जल चुके हैं। आगजनी से सब कुछ तबाह हो गया है। इन परिवारों ने अपना सब कुछ खो दिया है। उनके संगठन ने भी कुछ राहत सामग्री पहुंचा कर परिवार की इस दुःख की घड़ी में सहायता का हाथ बढ़ाया है। घर की दीवारें, कपड़े, किताबें, राशन सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया। गनीमत रही कि किसी भी जान का नुकसान इस हादसे में नहीं हुआ है। परंतु परिवारों ने अपना सब सामान इस गंभीर आगजनी में गंवा दिया है। ऐसा मंजर देख कर आज हर किसी की आंखें भर आई। शाह ने बताया कि गांव के और भी कई लोग आज इन घरों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। उनका संगठन तमाम लोगांे से हाथ जोड़ कर अपील करता है कि इस दुःख की घड़ी में इन परिवारों की मदद के लिए आगे आएं। किसी भी रूप में सहायता पहुंचाए और इंसानियत का अपना दायित्व निभाए। प्रशासन से भी हमारी अपील है कि इन परिवारों को राहत कोष से मदद पहुंचाई जाए। इन परिवारों में छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी हैं। ऐसे में सहायता पहुंचाना बेहद जरूरी है। इस अवसर पर संगठन के प्रधान तारिक शाह के साथ सदस्य राजेश कुमार, नीना कौल, रूबी शेख आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in