39live-and-live-members-pay-homage-to-environmentalist-sundar-lal-bahuguna39
39live-and-live-members-pay-homage-to-environmentalist-sundar-lal-bahuguna39

‘जियो और जीने सदस्यों ने पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा को दी श्रद्धाजंलि‘

उधमपुर, 22 मई (हि.स.)। पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन जियो और जीने दो द्वारा भारत के महान पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा के निधन पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों और प्रधान तारिक शाह ने पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए बताया कि आज हमने एक महान और दूरदर्शी सोच वाले एक पर्यावरणविद को कोविड की बीमारी के चलते खो दिया है। उनका पूरा जीवन पेड़ांे के बचाव और पर्यावरण को नुक्सान करने वाली परियोजनाओं के विरोध में बीता। हमारे संगठन के लिए उनका काम सदैव एक प्रेरणा था। हमारे संगठन ने भी इसी सोच के चलते कई गांव हरे किए, अनेकों अवसर पर पौधे वितरित किए और पिछले वर्ष ही एक लाख से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य प्राप्त किया। उन्होंने तमाम लोगांे से भी अपील की कि जितना हो सके, हर अवसर पर पेड़ लगा कर पर्यावरण को बचाने में कामयाब हो। संगठन द्वारा भी आने वाले समय में मानसून के मौसम में पौधाकरण की मुहीम चलाई जा रही है और हम इसके लिए तमाम लोगों को अपील करते हैं कि जितना हो सके, इस मुहीम के साथ जुडे़ं। पेड़ लगाएं, साफ हवा के साथ परिंदों को आशियाना मिलेगा, हरियाली आएगी और स्वच्छ माहोल बनेगा। इस अवसर पर प्रधान तारिक शाह के साथ सदस्य राजेश, कार्यक्रम संचालक नीना कौल, संतोष कुमारी, साहिल कुमार, उमा अली आदि सहित अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in