39life-was-disturbed-due-to-strong-winds-and-rain39
39life-was-disturbed-due-to-strong-winds-and-rain39

‘तेज हवाओं व बारिश के कारण जनजीवन रहा अस्त-व्यस्त‘

उधमपुर, 23 मार्च (हि.स.)। उधमपुर व आसपास के क्षेत्रों में तीसरे दिन भी मौसम खराब रहा तथा तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा हुई। सुबह चली तेज हवाओं एवं तेज बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया। कई स्थानों पर पेड उखड़ कर सड़क में गिर गए, जिससे रास्ते वाधित हो गए तथा सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बन गई। वहीं इन पेड़ों को काटकर यातायात को सामान्य किया गया। जबकि दूसरी ओर वर्षा के कारण बिजली सप्लाई प्रभावित हुई तथा पूरा दिन बिजली आ-जा रही थी, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश व तेज हवाओं के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई तथा लोग गर्म कपड़े लगाने मजबूर हो गए। वहीं दूसरी ओर जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग की बात करें तो मंगलदार दूसरे दिन भी रास्ता रामबन के पास संथाल में भूस्खलन होने के कारण मार्ग बंद रहा, जिससे सैंकड़ों गाड़ियां विभिन्न स्थानों पर रुकी हुई हैं। सीमा सड़क संगठन अपने मजदूर व मशीनरी लगा कर सड़क पर मलवा को हटाकर यातायात सामान्य बनाने के प्रयास कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in