39khalsa-team-of-60-players-from-haryana-stranded-on-highway-going-to-srinagar
39khalsa-team-of-60-players-from-haryana-stranded-on-highway-going-to-srinagar

‘राजमार्ग पर फंसे हरियाणा से श्रीनगर जा रहे 60 खिलाड़ियों की टीम खालसा ने कि रहने खाने, पीने की व्यवस्था

‘ उधमपुर, 26 मार्च (हि.स.)। टीम खालसा ने कोरोना महामारी के दौरान लगे लाॅकडाउन में अन्य संस्थाओं की तरह लोगों की काफी सहायता की थी। जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है। वहीं गत दिन भी इस संस्था ने प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह खालसा के नेतृत्व में अपने अभियान को जारी रखते हुए हरियाणा से 60 खिलाड़ियों को लेकर आई बस जोकि श्रीनगर जा रही थी तथा जखैनी चैक पर फंस गई थी, ने सभी खिलाडियों को उधमपुर के हाउसिंग कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर में ठहराया तथा वहां पर उनके भोजन आदि की व्यवस्था की। वहीं टीम खालसा के प्रधान सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि जब तक रास्ता नहीं खुलता उनके भोजन, नाश्ते आदि का प्रबंध टीम खालसा ही करती रहेगी। गौर रहे कि जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग जोकि तीन-चार दिन से बंद था तथा वीरवार को कुछ देर के लिए खुला था, जिसमें फंसी गाड़ियों को निकाला गया था। वहीं उधमपुर से किसी भी गाड़ी को जाने की अनुमति नहीं दी गई। इससे हरियाणा से आई यह खिलाड़ियों की फंस वहीं पर फंस गई। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in