39jeeo-aur-jeene-do-institution-presented-a-wheelchair-to-divyang39
39jeeo-aur-jeene-do-institution-presented-a-wheelchair-to-divyang39

‘जियो और जीने दो संस्था ने दिव्यांग को भेंट की ब्हीलचेयर‘

उधमपुर, 1 अप्रैल (हि.स.)। गैर सरकारी संगठन ‘जियो और जीने दो‘ द्वारा पिछले कई वर्षों से मानव कल्याण और पर्यावरण की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। कई दूरदराज के इलाकों में आपदा के समय और परिवारों को उनकी जरूरत के अनुसार मदद पहुंचाने का प्रयास किया जाता रहा है। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए वीरवार को संगठन द्वारा घोरड़ी तहसील के एक बीपीएल परिवार के दिव्यांग व्यक्ति जिनका तीन बार ऑपरेशन हुआ है, को व्हीलचेयर प्रदान की गई। इस विषय पर जानकारी देते हुए संगठन के प्रधान तारिक शाह और कार्यक्रम संचालक श्रीमति नीना कौल ने बताया कि आज गैर सरकारी संगठन जियो और जीने दो द्वारा घोरडी इलाके के एक जरुरतमंद परिवार के एक दिव्यांग व्यक्ति को व्हीलचेयर प्रदान की गई जो अपनी दिव्यांगता के कारण चलने में असमर्थ हैं। संगठन का हर समय यही प्रयास रहता है कि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति या परिवार हो उसकी समय रहते यथा सम्भव मदद प्रदान की जाए। इसके साथ ही संगठन द्वारा तमाम लोगों से अपील की गई कि यदि आपके पास किसी भी किस्म के मैडीकल इक्विपमेंट जो अगर आपके लिए उपयोगी नहीं हैं तो संगठन द्वारा ऐसे कई गरीब और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में सहयोग करें ताकि ऐसे कई परिवारों को मदद प्रदान की जा सके। उन्होंने तमाम लोगों से अपील की कि संगठन के साथ जुड़कर समाज में ऐसे वर्ग जो किसी किस्म के हेल्थ केयर से जुड़े सामान को लेने में असमर्थ हैं उन तक लाभ पहुंचाने में सहयोग करें। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी जरूरी हैल्थकेयर से जुड़ी उपयोगी चीजें ऐसे कई गरीब परिवारों तक पहुंचे। पिछले दिनों संगठन से जुड़े एक बच्चे को कुछ मूलभूत चीजों की कमी के चलते जिला अस्पताल में जान गंवानी पड़ी। संगठन द्वारा संचालित क्लॉथ बैंक से लगभग 65000 लाभार्थी लाभ ले चुके हैं और यह प्रयास लोगों के सहयोग और मदद के बिना संभव नहीं है। इस अवसर पर संगठन के प्रधान तारिक शाह के साथ सदस्य राजेश कुमार, नीना कौल, अजब खुराना, परवीन अख्तर, पवन आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in