39jammu-srinagar-national-highway-closed-for-repair-work-on-wednesday39
39jammu-srinagar-national-highway-closed-for-repair-work-on-wednesday39

‘बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग मुरम्मत कार्य के लिए रहा बंद‘

उधमपुर, 9 जून (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग हर सप्ताह बुधवार को मरम्मत कार्य के लिए बंद रखा जाता है। इस दौरान जिन स्थानों पर हाइवे अथारिटी कार्य कर रही है वहां पर तेजी लाई जा सके या फिर जिन स्थानों पर मुरम्मत की जरूरत है उनको ठीक किया जाता है ताकि अन्य दिनों में गाडियों की आबाजाही पर कोई असर न पड़े। वहीं बुधवार को भी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग गाड़ियों की आबाजाही के लिए बंद रखा गया। इस दौरान उधमपुर से श्रीनगर की ओर जाने वाली किसी गाड़ी को जाने की अनुमति नहीं दी गई जबकि डोडा, भद्रवाह, किश्तवाड़ वाली गाड़ियों को जाने की अनुमति थी। वहीं जो गाड़ियां रास्ते में फंसी हुई थीं उन्हें भी जाने की अनुमति दी गई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही बंद करने का मुख्य उद्देश्य उधमपुर से बनिहाल तक जो फोरलेन सड़क बनाई जा रही है उस में तेजी लाने के लिए यह सप्ताहिक अवकाश किया जाता है। पहले यह कार्य शुक्रवार को होता था मगर अब इसे बदल कर बुधवार को किया गया है। इस समय उधमपुर से चनैनी तक की सड़क अधिकांश रूप से बन चुकी है तथा कुछ क्षेत्रों में उसका काम बचा है। इसलिए राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद किया गया है ताकि यह काम शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जा सके। यही हाल नाशरी से बनिहाल सड़क का है, वहां भी काम में तेजी लाने के लिए सप्ताहिक अवकाश किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in