39jagdev-singh-jagga-visits-siyuna-block-listens-to-problems-of-villagers39
39jagdev-singh-jagga-visits-siyuna-block-listens-to-problems-of-villagers39

‘जगदेव सिंह जग्गा ने किया सियूना ब्लाॅक का दौरा, सुनी गांव वासियों की समस्याएं‘

उधमपुर, 5 मार्च (हि.स.)। चिनैनी-घोरडी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता जगदेव सिंह जग्गा ने ब्लाॅक सियूना का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को पेश आ रही समस्याओं का सुना। इस अवसर पर लोगांे ने उन्हें बताया कि पीएमजीएसबाई विभाग 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी टंडार, सतयालता, चड़त, पखलाई सड़क का काम 50 प्रतिशत भी नहीं कर पाया, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष हैं। वहीं इस समस्या को लेकर लोगों ने जगदेव सिंह जग्गा की अध्यक्षता में पीएमजीएसबाई विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच बलदेव ने बताया कि ‘बैक टू विलेज‘ कार्यक्रम में पीएमजीएसबाई विभाग के चीफ इंजीनियर खुद् आए थे और उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों को लोगों के सामने हिदायत दी थी कि जल्दी से जल्दी इस सड़क का काम पूरा करें। पूर्व सरपंच ने बताया कि उसके बाद सड़क का काम बिल्कुल ही बंद हो गया और ठेकेदार अपना सामान भी वापिस लेना शुरू हो गया। बलदेव ने बताया कि जब ठेकेदार को पूछा गया कि चीफ इंजीनियर ने बोला था कि काम जल्दी होगा लेकिन आप तो अपना सामान भी वापिस लेना शुरू हो गए, तो ठेकेदार का कहना था कि वह किसी से नहीं डरता। मेरी दिल्ली तक चलती है। वहीं जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि कितनी हैरानगी की बात है कि पीएमजीएसबाई विभाग के चीफ इंजीनियर ‘बैक टू विलेज‘ कार्यक्रम में मुख्य अधिकारी के रूप में आते हैं और अपने ही डिपार्टमेंट के काम को पूरा नहीं करवा सकते तो बाकी कामों की उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं। जग्गा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 15 दिन के अंदर इस सड़क का काम शुरू नहीं हुआ तो पीएमजीएसबाई विभाग के चीफ इंजीनियर का पुतला जलाकर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी पीएमजीएसबाई विभाग की होगी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in