39increase-in-petroleum-content-is-a-matter-of-concern-sanjeev39
39increase-in-petroleum-content-is-a-matter-of-concern-sanjeev39

‘पैट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि होना चिंता का विषय: संजीव‘

उधमपुर, 21 फरवरी (हि.स.)। जिस प्रकार से पैट्रोल,डीजल तथा गैस के दामों में लगातार बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है, उससे यह लगता है कि केंद्र सरकार कीमतों पर काबू पाने में पूरी तरह से बिफल हो रही है जिसका खामियाजा आम जनता को भूगतना पड़ रहा है तथा इससे लोगों में केंद्र सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है, जिसका खामियाजा उसको आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा। उक्त बातें शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की नगर इकाई के जिला प्रधान संजीव कुमार ने एक प्रैस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र सरकार का दूसरा कार्यकाल शुरू हुआ है तब से केंद्र सरकार पूरी तरह से घमंडी हो गई है, तथा वह आम जनता की परेशानियों को लगातार बढ़ा रही है। उनका कहना था कि पहले कोरोना महामारी ने आम जनता की कमर तोड़ के रख दी और अब प्रतिदिन बढ़ रहे पैट्रोल,डीजल व गैस के दाम ने उनका जीना मुहाल कर दिया है, जबकि सरकार को इस समय कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है तथा पैट्रोलियम पदार्थों से अपनी तिजोरी भरने में लगी हुई है। उनका कहना था कि पैट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि होने से हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं तथा कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा कुछ भी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि वह केवल अपनी तिजौरी भरने के बारे में न सोचे बल्कि आम जनता के बारे में भी सोचे तथा पैट्रोलियम पदार्थों में हो रही बेतहाशा वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी कदम उठाए, नहीं आम जनता उसको ही आगामी चुनावों में सबक सीखाने में पीछे नहीं रहेगी। इस अवसर पर डीसी शर्मा, अश्विनी, प्रभाकर, रोमी शर्मा आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in