39i-will-try-day-and-night-to-solve-the-problems-of-the-villagers-mangi39
39i-will-try-day-and-night-to-solve-the-problems-of-the-villagers-mangi39

‘ग्रामीणों की समस्याओं के हल हेतू दिन-रात करूंगा प्रयास: मैंगी‘

उधमपुर/कटडा, 21 फरवरी (हि.स.)। ब्लाॅक पैंथल के अंतर्गत पडती पंचायत लटोरी में एक बैठक का आयोजन डीडीसी ब्लाॅक पैंथल अध्यक्ष राजेंद्र मैंगी की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें बडी संख्या में पंचांे, सरपंचों सहित स्थानीय लोगों ने भाग लेकर अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद डीडीसी ब्लाॅक पैंथल अध्यक्ष राजेंद्र मैंगी ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की समस्याओं के हल हेतू वह दिन-रात कार्य कर प्रयास करंेगे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उठाई गई मांगांे को आगामी बैठक के दौरान रखने के साथ-साथ उचित कदम भी उठाए जाएंगे। बैठक में मौजूद लटोरी के सरपंच विशु, पंच लटोरी शीम अख्तर, लंबरदार सुखदेव सिंह, नायब सरपंच सरना, पंच सरना राधे शाम, बलवंत सिंह, पंच नंगल सुदेश शर्मा, पंच तनोडी रविंद्र शर्मा, पंच लटोरी सोहन सिंह सहित अन्य ने मैंगी को अवगत करवाया कि उनके क्षेत्र में पीने के पानी की काफी समस्या है। उन्होंने कहा कि पीने के पानी के लिए ग्रामीण पूरी तरह से प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर हैं पर गर्मी का मौसम शुरू होते ही उक्त समस्या बढ़ती ही जाती है। बैठक के दौरान यह भी विचार किया गया कि क्षेत्र में सड़क सहित बिजली की सप्लाई व्यवस्था भी पूरी तरह से ठीक नहीं है, जिसमें सुधार की काफी हद तक जरूरत है। उन्हांेने डीडीसी सदस्य से मांग करते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को आगामी जिला विकास बैठक के दौरान रखंे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in