39hanuman-chalisa-in-narasu-panchayat-started-satsang-recitation-shri-ram-janmabhoomi-temple-construction-fund-dedication-campaign39
39hanuman-chalisa-in-narasu-panchayat-started-satsang-recitation-shri-ram-janmabhoomi-temple-construction-fund-dedication-campaign39

‘नरसू पंचायत में हनुमान चालीसा,सत्संग पाठ कर शुरू किया श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान‘

उधमपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। चिनैनी खंड, समरोली मंडल के अंतर्गत पड़ते नरसू पंचायत में भी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान शुरू हो गया । नरसू में निधि समर्पण अभियान की शुरुआत कालिका माता मंदिर में हनुमान चालीसा, सत्संग भजन कर की गई, जिसमें समिति के सदस्य, पंचायत सदस्य, समाजसेवी तथा माता, बहनें व बच्चे भी उपस्थित थे। सभी ने पूर्ण श्रद्धाभाव से हनुमान चालीसा, सत्संग, राम भजन आदि कर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नरसू की अभियान समिति के सदस्य, समाजसेवी, रामलीला क्लब के सदस्य के अलावा समरोली मंडल के प्रमुख जीवन शर्मा, जिला अभियान प्रमुख राधा कृष्ण, अशोक शर्मा, जीत शर्मा, चरणजीत लाल, मनोज कुमार, सरपंच मक्खना देवी, पंच विजय कुमार, पंच बाजिंद्र कुमार व अन्य भी उपस्थित थे। प्रसिद्ध समाजसेवी व पूर्व सरपंच अशोक शर्मा ने संपूर्ण परिवार सहित श्रद्धाभाव से 21000 रूपए का निधि समर्पण भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर के निर्माण हेतु किया। उन्होंने कहा कि मंदिर के निर्माण के पश्चात् वह परिवार सहित अयोध्या जायेंगे। उन्होंने वहां उपस्थित रामभक्तों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ, राम भजन आदि करें और आज से अभियान समिति नरसू पंचायत में घर-घर जाकर निधि समर्पण करेगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग भी परिवार सहित समर्पण करें ताकि हम अपनी आने वाली नयी पीढ़ियों को अच्छे संस्कार दे सकें और अपने पूरे गांव को अयोध्या सा, हर घर को रघुकुल सा घर वना सकें। मंडल प्रमुख जीवन शर्मा ने बताया कि आज से समरोली मंडल के अंतर्गत पड़ते सभी गांव में निधि समर्पण अभियान चल रहा है। चार पंचायत में अभियान पूरा हो चुका है। उन्होंने समरोली मंडल के सभी रामभक्तों को आह्वान किया कि पूर्ण श्रद्धाभाव से भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर हेतु निधि समर्पण करें और निधि समर्पण समितियों का सहयोग करें। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी जीत शर्मा जी ने भी अपने विचार रखे और तय किया कि हर महीने में एक वार मंदिर में सत्संग का कार्यक्रम रखेंगे, जिसमें नई पीढ़ी को ज्ञान की अच्छी चीजों की जानकारी मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने सभी को हलवा, पूड़ी प्रसाद आदि वितरित किया। इस कार्यक्रम के पश्चात सभी ने बडे़ उत्साह व श्रद्धाभाव के साथ घर-घर जाकर निधि समर्पण अभियान शुरू कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in