‘बढ़ती महंगाई से सरकारी कर्मचारी ओर पैंशनर्स परेशान: मुसाफिर‘

39government-employees-and-pensioners-upset-due-to-rising-inflation-traveler39
39government-employees-and-pensioners-upset-due-to-rising-inflation-traveler39

उधमपुर, 5 मार्च (हि.स.)। नैशनल कांफ्रैंस के प्रांतीय सचिव लाल चंद मुसाफिर ने एक प्रैस विज्ञप्ति के जरिए भारत व जम्मू कश्मीर की सरकारों से बढ़ती महंगाई को देखते हुए जल्द कर्मचारियों एवंम पैंशनरों के हक में बकाया डीए की किस्तें जारी करने की मांग की है। मुसाफिर ने कहा कि जुलाई 2019 के बाद से सरकार ने अपने कर्मचारियों और पैंशनरों के हक में डीए की किस्तें जारी नहीं की हैं। महंगाई आसमान को छू रही है। जरूरीयात की चीजें काफी ज्यादा महंगी हो चुकी हैं। चाहे वो रसोई गैस हो, पैट्रोल, ट्रांसपोर्ट का किराया हो, आटा, चावल, दबाइयां, दालें, दूध, घी, तेल, मांस, फल, इलाज, बिजली, पानी, साबुन और दूसरा सामान। यह इन डेढ वर्षों में कई गुणा महंगा हो चुका है। जिसका मुकाबला कर्मचारी और पैंशनर नहीं कर पा रहे हैं बाकी व्यवसाय से सबंधित लोग खुद चीजें महंगी कर महंगाई का मुकाबला कर रहे हैं जबकि सरकार महंगाई पर कंट्रोल करने में पूरी तरह से असफल सिद्ध हो रही हैै। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जनवरी, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 की तीन डीए की किस्तें और उनका एरियर कर्मचारियों और पैंशनरों को हक में सरकार रिलीज करे ताकि यह तबका महंगाई की मार का मुकाबला कर सके। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in